Wednesday, November 2, 2022

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India

भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया। 

एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैंक और बैंक ऑफ वोडोदा सहित कई बैंकों ने डिजिटल रूपी के जरिए सरकारी प्रतिभूतियों में लेन देन किया।

आईसीआईसीआई बैंक ने सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करते हुए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को जीएस - 2027 सिक्योरिटीज की बिक्री की।

इस तरह पहले दिन डिजिटल रूपये के जरिए कुल 275 करोड़ रूपये के 48 सौदे हुए।

भारत देश एक और पायदान आगे बढ़ता हुए।

Happy Reading .....

Er Suraj Mottan

(A Teacher, A Blogger, A Youtuber, A Social Activist)


No comments:

Post a Comment

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...