Wednesday, September 30, 2020

No Change Of Syallabus For Subject - Hindi, Class 11th - JKBOSE

JKBOSE Promotes Class 11th Students of Jammu Division To Next Class Without Exam


JKBOSE Promotes Class 11th Students of Jammu Division To Next Class Without Exam
By : Er Suraj Mottan
30-09-2020, 11:08 PM

Srinagar: In a recent decision, the Jammu and Kashmir Board of School Education has decided to promote the students of higher secondary part first- 11th, annual/bi-annual (private) 2020 Jammu division to higher secondary part second- 12th without any examination.

According to an order copy issued by JKBSOE, “owing to COVID pandemic the examination, of HSP –Ist 11th annual/bi-annual (Pvt) 2020 of summer zone Jammu division has got delayed and immediate conduct of said examination is not possible. 

Whereas the further delay in the conduct of the exam may cause undue hardships to the examinees.”

“Now therefore to save the academic career of the candidates it is hereby notified that all the eligible candidates who are supposed to appear in HSP-1  Annual/bi-annual Pvt (2020) falling under summer zone in Jammu division shall be promoted to HSP-II class 12th, 

as a one-time exception, on the analogy of students of HSP –Ist 11th Annual/bi-annual Pvt 2019-2020 Private of Kashmir Division/ Winter Zone of Jammu division and HSP-1 class 11th annual regular 2020 Summer Zone 

JD notified vide No: F (Acad-C) B/MP/XI/2020 dated 7, 4, 2020, provided that all such candidates have submitted the permission cum admission forms for the said examination i.e. HSP- 1 class 11th annual/bi-annual Pvt 2020 Summer Zone”.


ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER - A MOTIVATOR - A SOCIAL ACTIVIST - A BLOGGER - A YOUTUBER)

1 अक्टूबर से Bank, RC, DL, LPG-Gas से जुड़े नियमों में होगा बदलाव|

1 अक्टूबर से Bank, RC, DL, LPG-Gas से जुड़े नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना हैं जरूरी

Published: 30 Sep 2020, 03:40 PM IST

-These Rules Will Change From 1 Oct: एक अक्टूबर से रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है।
-1 अक्टूबर से बैंकिंग ( Banking Rules ) और मोटर वाहन ( Motor Vehicle Act ) से जुड़े नियमों में बदलाव होगा।
-अब देश से बाहर पैसा भेजने पर भी टीसीएस ( Tax Collected At Source ) कटेगा।
-इसके अलावा रसोई गैस ( LPG Gas Cylinder Price ) कीमतों में भी बदलाव संभव है।

INDIA
These Rules Will Change From 1 Oct: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच एक अक्टूबर से रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी हैं कि एक अक्टूबर से क्या-क्या चीजें बदलने वाली हैं। शुरुआत करते हैं बैंकिंग ( Banking Rules ) और मोटर वाहन ( Motor Vehicle Act ) से, 1 अक्टूबर से बैंकिंग और मोटर वाहन से जुड़े नियमों में बदलाव होगा।

अब देश से बाहर पैसा भेजने पर भी टीसीएस ( Tax Collected At Source ) कटेगा। वहीं, वाहन संबंधी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे लाइसेंस ( DL ), रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स ( RC ), फिटनेस सर्टिफिकेट, आदि को सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा। इसके अलावा रसोई गैस ( LPG Gas Cylinder Price ) कीमतों में भी बदलाव संभव है। आइए विस्तार से जानते हैं।

YouTube Channel

01. विदेश पैसे भेजने पर लगेगा टैक्स
अब आपको विदेश पैसे भेजने पर टैक्स देना होगा। केंद्र सरकार ने टैक्‍स वसूलने का नया नियम बनाया है, जो 1 अक्‍टूबर 2020 से लागू हो जाएगा। इसके बाद अगर आप विदेश में बच्‍चों को पैसे भेजते हैं या किसी रिश्‍तेदार की आर्थिक मदद करते हैं तो रकम पर 5 फीसदी टैक्‍स कलेक्‍टेड एट सोर्स (TCS) का अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा। हालांकि, एलआरएस के तहत 2.5 लाख डॉलर सालाना तक भेज सकते हैं, जिस पर कोई टैक्‍स नहीं लगता।

02. टीवी सेट होंगे महंगे
एक अक्टूबर से टीवी खरीदना भी महंगा हो जाएगा। सरकार ने टीवी के विनिर्माण में उपयोग होने वाले ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी सीमा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है। इससे 32 इंच के टेलीविजन का दाम 600 रुपये और 42 इंच का दाम 1,200 से 1,500 रुपये बढ़ेगा। बड़े आकार के टेलीविजन के दाम में अधिक वृद्धि होगी।

03. मोटर वाहन से जुड़े नियम
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इसमें वाहन संबंधी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे-लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट्स आदि को सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा। यानि कि अब आपको इन सब को पास रखने की जरूरत नहीं होगी। आप इनकी डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं।

04. नहीं मिलेगा फ्री सिलेंडर
एक अक्टूबर के बाद आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं ले पाएंगे। क्योंकि, यह योजना 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है। वहीं एक अक्टूबर को गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर और कामर्शियल गैस के रेट भी रिवाइज होंगे।

05. मिठाई बेचने वालों के लिए नये नियम
केंद्र सरकार ने मिठाई बेचने वालों के लिए नये नियम जारी किए हैं, जो 1 अक्टूबर 2020 से लागू हो जाएंगे। नये नियमों के तहत स्थानीय मिठाई की दुकानों को भी परातों एवं डब्बों में बिक्री के लिए रखे गए मिठाई के लिए ‘निर्माण की तारीख’ तथा उपयोग की उपयुक्त ( Best Before Date ) अवधि’ जैसी जानकारी प्रदर्शित करनी होगी

सस्ती हो सकती है रसोई गैस 

( Gas Cylinder Price )
हर महीने की शुरुआत में सरकारी कंपनियां रसोई गैस और प्रकृतिक गैस के दाम को रिवाइज करती है। पिछली महीने सितंबर महीने में 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी। उम्मीद है कि अक्टूबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं।

Click Here For Motivational Video

A Teacher's Blog

ER SURAJ MOTTAN

(A TEACHER - A MOTIVATOR - A SOCIAL ACTIVIST - A BLOGGER - A YOUTUBER-

Sunday, September 27, 2020

Variou Forces In Nature

DAY : SUNDAY , DATE : 27-09-2020
TIME : 1:57 PM
BY ER SURAJ MOTTAN

#VARIOUS_FORCES_IN_NATURE
There are four basic four forces in nature - 1. Gravitational Force, 2. Electromagnetic Force, 3. Nuclear Force, 4. Weak Force.

1. Gravitational Force : This force arises due to the masses of the interacting particles or bodies. It is given by Newton's Law of Gravitation.
      Gravitational Force is always attractive and varies inversely as the square of distance between the bodies.

2. Electromagnetic Force : This force is exists only between charged particles or bodies  It is given by Coulomb's Law in case the charges are at rest and can be attractive or repulsive.

3. Nuclear Force : This force holds the nucleons ( #Protons and #Neutrons) together in a nucleus. It is responsible for the formation of the nucleus. It is independent of charge of nucleons and is a short range attractive force.
 
4. Weak Force : This force operates during beta- decay or any process in which the decay products are leptons ( #Electrons, #Positrons, #Neutrinos etc.). The force is independent of the charge carried by leptons. It is a weak force as compared with nuclear force 
SURAJ SIR
HAPPY READING 

Sunday, September 6, 2020

Sakhi Baba Ji Ki – Ek Pandit aur Musalmaan Mai


Sakhi Baba Ji Ki – Ek Pandit aur Musalmaan Mai

Follow Us On:

#Instagram : ersurajmottanofficial
#TwitterHandle : ersurajmottan

06, September, 2020

Day: Sunday, Timing: 8:10
बड़े महाराज जी के समय की बात है, एक मुस्लिम औरत (माई हुसैनी) डेरे आया करती थी। तब संगत इतनी नहीं हुआ करती थी। महाराज जी से बात चीत करना सरल था। एक बार उसने महाराज जी से कहा कि महाराज मुझे खुदा का नाम बताएं। महाराज जी उसे देखते ही समझ गए कि ये कोई मुस्लमान औरत है।

महाराज जी ने कहा – देखो बीबा आपके घर वाले ऐतराज़ करेंगे। उसने महाराज जी से कहा। महाराज मैंने क्या गलत कहा है। मैं आपसे खुदा का नाम ही तो पूछ रही हूँ। महाराज जी ने माई हुसैनी की सच्ची लगन को देखते हुए। उसे खुदा का नाम भी बताया और साथ में दया और प्रेम का तिनका (नाम दान ) भी दे दिया।
माई हुसैनी के पिछले जनम के भक्ति के संस्कार थे। बिना नागा अभ्यास करने लगी।

जब भी माई हुसैनी डेरे आया करती। सब सत्संगी महाराज जी से मिलने के लिए line में बैठते, माई हुसैनी को पहले वक़्त मिलता

उस समय एक काशी का पंडित डेरे आया हुआ था। उसने मन में अहंकार आ गया और सोचा, हुंह, यह मुस्लमान अनपढ़ औरत बाबा जी से क्या पूछेगी, लेकिन यह क्या बाबा जी तो उस से काफी देर बात करते रहे

एक दिन माई हुसैनी बाबा जी से मिलने आई तो वह काशी का पंडित भी वहीँ था, उसने सोचा आज देख ही लेता हूँ कि ये माई आखिर पूछती क्या है?

परदे के साथ लग कर चोरी छिपे देखने और सुनने लगा । माई हुसैनी बाबा जी से ब्रह्म से ऊपर जाने की बातें कर रही थी ।

सुन कर दंग रह गया, और सोचने लगा के इस बीबी ने अभ्यास करके सब कुछ पा लिया है और एक हम है, जो नामदान होते हुए भी यहाँ गलियो में धक्के खा रहे है

पंडित सोचता है कि हम ऐसे है, जैसे कड़छी हलवे में चलती है मगर कड़छी को क्या पता कि हलवा क्या होता है।

आंसू आने लगे और लज़्ज़ित होकर बाहर आ गया, और साथ में बाबा जी से मन ही मन माफ़ी मांगी और प्रण किया कि आज से मन लगाकर भजन सिमरन करेगा और किसी को देखकर यह नहीं सोचेगा कि इसे भजन सिमरन के बारे में क्या पता होगा

हमारा भी हाल कुछ ऐसे ही है, थोड़ी सी सेवा करने पर थोडा सा सिमरन करने पर और सत्संग सुन कर हम सोचते है के हम सत्संगी है। हम दूसरों से अलग है।
हमें मुक्ति के बारेमें पता है। बाकी सब लोग अनपढ़ और गैर सत्संगी है। मगर प्रीत कहाँ है?

जब तक हमारी आँखों से उस गुरु के मिलाप के आंसू नहीं निकलते, वैराग के आँसू नहीं निकलते तब तक हम सच्ची प्रीत से दूर हैं

हमारी प्रीत अनेक अनेक नालियों से बह रही है, एक नाली है पैसे से प्रीत की, दूसरी नाली है बच्चों / घर / परिवार से प्रीत की, इसी तरह एक नाली है काम की, एक क्रोध की, ऐसी अनेको नालियों से हमारी प्रीत बह रही है।

आप सोचो हमारा काम कैसे बनेगा। इन सब नालियो के आगे विवेक का पत्थर लगाना पड़ेगा।

जब सब नालियों के आगे पत्थर लग जायेगा तो हमारी प्रीत गुरु की तरफ एक बड़े नाले से बहने लगेगी, फिर हमारे विचारो की शून्यता में सिर्फ गुरु गुरु गुरु ही रह जायेगा।

करनी हमने करनी है दया मेहर सतगुरु ने करनी है।।

#राधा_स्वामी_जी
#ErSurajMottan
(A TEACHER)

Friday, September 4, 2020

IGNOU Exam 2020: इस दिन से शुरू होंगे इग्नू के टर्म एंड एग्जाम|

IGNOU Exam 2020: इस दिन से शुरू होंगे इग्नू के टर्म एंड एग्जाम, जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी

 04, SEPTEMBER, 2020, 4:50 PM
 Written by ER SURAJ MOTTAN

IGNOU Term End Exams 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) 17 सितंबर से टर्म एंड एग्जाम शुरू करेगी.

खास बातें

  • IGNOU 17 सितंबर से टर्म एंड एग्जाम शुरू करेगा.
  • परीक्षाएं केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी.
  • एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे.
नई दिल्ली: IGNOU Term End Exams 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) 17 सितंबर से टर्म एंड एग्जाम शुरू करेगी. IGNOU की टर्म-एंड परीक्षाएं केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी. IGNOU जून टर्म-एंड एग्जाम (TEE) का शेड्यूल और एडमिट कार्ड से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी जल्द ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. 

इग्नू के जून टर्म-एंड एग्जाम की डेट शीट और एडमिट कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.  बता दें कि इग्नू के पहले और दूसरे वर्ष के टर्म एंड एग्जाम दिसंबर के महीने में आयोजित किए जाएंगे. 

इग्नू के टर्म एंड एग्जाम विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट  (PG certificate), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGD), प्रशंसा या जागरूकता स्तर के कार्यक्रम के लिए 17 सितंबर से आयोजित किए जाएंगे. 


रिपोर्ट्स की मानें तो इग्नू के फाइनल ईयर एग्जामिनेशन में 3 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इग्नू की फाइनल ईयर की परीक्षाएं देशभर में 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. 

बता दें कि इग्नू के जून टर्म एंड एग्जाम पहले 1 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. 


भारत में कोरोनावायरस महामारी के फैलाव पर नज़र रखें, और NDTV.in पर पाएं दुनियाभर से COVID-19 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरें.


ER SURAJ MOTTAN

-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...