I AM A TEACHER, I AM A WRITER, I AM A YOUTUBER AND NOW I AM HERE AS A BLOGGER TO SHARE KNOWLEDGEABLE TOPICS, MOTIVATIONAL THOUGHTS AND STUDENTS STUDY RELATED MATERIALS THAT REALLY HELPS YOU TO BECOME A SUCCESSFUL PERSON OF THE WORLD.
Wednesday, September 30, 2020
JKBOSE Promotes Class 11th Students of Jammu Division To Next Class Without Exam
1 अक्टूबर से Bank, RC, DL, LPG-Gas से जुड़े नियमों में होगा बदलाव|
1 अक्टूबर से Bank, RC, DL, LPG-Gas से जुड़े नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना हैं जरूरी
By: Er Suraj Mottan
Published: 30 Sep 2020, 03:40 PM IST
-These Rules Will Change From 1 Oct: एक अक्टूबर से रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है।
-1 अक्टूबर से बैंकिंग ( Banking Rules ) और मोटर वाहन ( Motor Vehicle Act ) से जुड़े नियमों में बदलाव होगा।
-अब देश से बाहर पैसा भेजने पर भी टीसीएस ( Tax Collected At Source ) कटेगा।
-इसके अलावा रसोई गैस ( LPG Gas Cylinder Price ) कीमतों में भी बदलाव संभव है।
INDIA
These Rules Will Change From 1 Oct: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच एक अक्टूबर से रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी हैं कि एक अक्टूबर से क्या-क्या चीजें बदलने वाली हैं। शुरुआत करते हैं बैंकिंग ( Banking Rules ) और मोटर वाहन ( Motor Vehicle Act ) से, 1 अक्टूबर से बैंकिंग और मोटर वाहन से जुड़े नियमों में बदलाव होगा।
अब देश से बाहर पैसा भेजने पर भी टीसीएस ( Tax Collected At Source ) कटेगा। वहीं, वाहन संबंधी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे लाइसेंस ( DL ), रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स ( RC ), फिटनेस सर्टिफिकेट, आदि को सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा। इसके अलावा रसोई गैस ( LPG Gas Cylinder Price ) कीमतों में भी बदलाव संभव है। आइए विस्तार से जानते हैं।
01. विदेश पैसे भेजने पर लगेगा टैक्स
अब आपको विदेश पैसे भेजने पर टैक्स देना होगा। केंद्र सरकार ने टैक्स वसूलने का नया नियम बनाया है, जो 1 अक्टूबर 2020 से लागू हो जाएगा। इसके बाद अगर आप विदेश में बच्चों को पैसे भेजते हैं या किसी रिश्तेदार की आर्थिक मदद करते हैं तो रकम पर 5 फीसदी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि, एलआरएस के तहत 2.5 लाख डॉलर सालाना तक भेज सकते हैं, जिस पर कोई टैक्स नहीं लगता।
02. टीवी सेट होंगे महंगे
एक अक्टूबर से टीवी खरीदना भी महंगा हो जाएगा। सरकार ने टीवी के विनिर्माण में उपयोग होने वाले ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी सीमा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है। इससे 32 इंच के टेलीविजन का दाम 600 रुपये और 42 इंच का दाम 1,200 से 1,500 रुपये बढ़ेगा। बड़े आकार के टेलीविजन के दाम में अधिक वृद्धि होगी।
03. मोटर वाहन से जुड़े नियम
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इसमें वाहन संबंधी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे-लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट्स आदि को सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा। यानि कि अब आपको इन सब को पास रखने की जरूरत नहीं होगी। आप इनकी डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं।
04. नहीं मिलेगा फ्री सिलेंडर
एक अक्टूबर के बाद आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं ले पाएंगे। क्योंकि, यह योजना 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है। वहीं एक अक्टूबर को गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर और कामर्शियल गैस के रेट भी रिवाइज होंगे।
05. मिठाई बेचने वालों के लिए नये नियम
केंद्र सरकार ने मिठाई बेचने वालों के लिए नये नियम जारी किए हैं, जो 1 अक्टूबर 2020 से लागू हो जाएंगे। नये नियमों के तहत स्थानीय मिठाई की दुकानों को भी परातों एवं डब्बों में बिक्री के लिए रखे गए मिठाई के लिए ‘निर्माण की तारीख’ तथा उपयोग की उपयुक्त ( Best Before Date ) अवधि’ जैसी जानकारी प्रदर्शित करनी होगी
सस्ती हो सकती है रसोई गैस
( Gas Cylinder Price )
हर महीने की शुरुआत में सरकारी कंपनियां रसोई गैस और प्रकृतिक गैस के दाम को रिवाइज करती है। पिछली महीने सितंबर महीने में 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी। उम्मीद है कि अक्टूबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं।
Click Here For Motivational Video
ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER - A MOTIVATOR - A SOCIAL ACTIVIST - A BLOGGER - A YOUTUBER-
Sunday, September 27, 2020
Variou Forces In Nature
Sunday, September 6, 2020
Sakhi Baba Ji Ki – Ek Pandit aur Musalmaan Mai
Sakhi Baba Ji Ki – Ek Pandit aur Musalmaan Mai
Follow Us On:
#Instagram : ersurajmottanofficial
#TwitterHandle : ersurajmottan
06, September, 2020
Day: Sunday, Timing: 8:10
बड़े महाराज जी के समय की बात है, एक मुस्लिम औरत (माई हुसैनी) डेरे आया करती थी। तब संगत इतनी नहीं हुआ करती थी। महाराज जी से बात चीत करना सरल था। एक बार उसने महाराज जी से कहा कि महाराज मुझे खुदा का नाम बताएं। महाराज जी उसे देखते ही समझ गए कि ये कोई मुस्लमान औरत है।
महाराज जी ने कहा – देखो बीबा आपके घर वाले ऐतराज़ करेंगे। उसने महाराज जी से कहा। महाराज मैंने क्या गलत कहा है। मैं आपसे खुदा का नाम ही तो पूछ रही हूँ। महाराज जी ने माई हुसैनी की सच्ची लगन को देखते हुए। उसे खुदा का नाम भी बताया और साथ में दया और प्रेम का तिनका (नाम दान ) भी दे दिया।
माई हुसैनी के पिछले जनम के भक्ति के संस्कार थे। बिना नागा अभ्यास करने लगी।
जब भी माई हुसैनी डेरे आया करती। सब सत्संगी महाराज जी से मिलने के लिए line में बैठते, माई हुसैनी को पहले वक़्त मिलता
उस समय एक काशी का पंडित डेरे आया हुआ था। उसने मन में अहंकार आ गया और सोचा, हुंह, यह मुस्लमान अनपढ़ औरत बाबा जी से क्या पूछेगी, लेकिन यह क्या बाबा जी तो उस से काफी देर बात करते रहे
एक दिन माई हुसैनी बाबा जी से मिलने आई तो वह काशी का पंडित भी वहीँ था, उसने सोचा आज देख ही लेता हूँ कि ये माई आखिर पूछती क्या है?
परदे के साथ लग कर चोरी छिपे देखने और सुनने लगा । माई हुसैनी बाबा जी से ब्रह्म से ऊपर जाने की बातें कर रही थी ।
सुन कर दंग रह गया, और सोचने लगा के इस बीबी ने अभ्यास करके सब कुछ पा लिया है और एक हम है, जो नामदान होते हुए भी यहाँ गलियो में धक्के खा रहे है
पंडित सोचता है कि हम ऐसे है, जैसे कड़छी हलवे में चलती है मगर कड़छी को क्या पता कि हलवा क्या होता है।
आंसू आने लगे और लज़्ज़ित होकर बाहर आ गया, और साथ में बाबा जी से मन ही मन माफ़ी मांगी और प्रण किया कि आज से मन लगाकर भजन सिमरन करेगा और किसी को देखकर यह नहीं सोचेगा कि इसे भजन सिमरन के बारे में क्या पता होगा
हमारा भी हाल कुछ ऐसे ही है, थोड़ी सी सेवा करने पर थोडा सा सिमरन करने पर और सत्संग सुन कर हम सोचते है के हम सत्संगी है। हम दूसरों से अलग है।
हमें मुक्ति के बारेमें पता है। बाकी सब लोग अनपढ़ और गैर सत्संगी है। मगर प्रीत कहाँ है?
जब तक हमारी आँखों से उस गुरु के मिलाप के आंसू नहीं निकलते, वैराग के आँसू नहीं निकलते तब तक हम सच्ची प्रीत से दूर हैं
हमारी प्रीत अनेक अनेक नालियों से बह रही है, एक नाली है पैसे से प्रीत की, दूसरी नाली है बच्चों / घर / परिवार से प्रीत की, इसी तरह एक नाली है काम की, एक क्रोध की, ऐसी अनेको नालियों से हमारी प्रीत बह रही है।
आप सोचो हमारा काम कैसे बनेगा। इन सब नालियो के आगे विवेक का पत्थर लगाना पड़ेगा।
जब सब नालियों के आगे पत्थर लग जायेगा तो हमारी प्रीत गुरु की तरफ एक बड़े नाले से बहने लगेगी, फिर हमारे विचारो की शून्यता में सिर्फ गुरु गुरु गुरु ही रह जायेगा।
करनी हमने करनी है दया मेहर सतगुरु ने करनी है।।
#राधा_स्वामी_जी
#ErSurajMottan
(A TEACHER)
Friday, September 4, 2020
IGNOU Exam 2020: इस दिन से शुरू होंगे इग्नू के टर्म एंड एग्जाम|
IGNOU Exam 2020: इस दिन से शुरू होंगे इग्नू के टर्म एंड एग्जाम, जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
IGNOU Term End Exams 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) 17 सितंबर से टर्म एंड एग्जाम शुरू करेगी.
खास बातें
- IGNOU 17 सितंबर से टर्म एंड एग्जाम शुरू करेगा.
- परीक्षाएं केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी.
- एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे.
इग्नू के जून टर्म-एंड एग्जाम की डेट शीट और एडमिट कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. बता दें कि इग्नू के पहले और दूसरे वर्ष के टर्म एंड एग्जाम दिसंबर के महीने में आयोजित किए जाएंगे.
इग्नू के टर्म एंड एग्जाम विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट (PG certificate), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGD), प्रशंसा या जागरूकता स्तर के कार्यक्रम के लिए 17 सितंबर से आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि इग्नू के जून टर्म एंड एग्जाम पहले 1 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.
भारत में कोरोनावायरस महामारी के फैलाव पर नज़र रखें, और NDTV.in पर पाएं दुनियाभर से COVID-19 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरें.
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-
e-rupee launch in India
e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया। एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...
-
HINDI TRANSLATION साथियों, चन्द्र भूषण जी एक ऐसा नाम जो हमेशा मुसीबत के समय गरीबों और जरूरतमंदो के लिए एक मसीहा बनके प्रकट होता ...
-
SCROLL DOWN FOR ENGLISH TRANSLATION HINDI TRANSLATION गौतम बुद्ध ने कहा - चार आर्य सत्य 1. दुनिया में दुःख है। 2. दुखों की कोई-न...
-
RADHA SOAMI JI - किसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िन्दगी, इंतज़ार मुझे सुबह का नहीं, तेरी रहमत का है। RAD...