दुकानदारों ने किया एलान जम्मू बंद, कई संगठन समर्थन में उतरे।
जम्मू : जम्मू में रिलायंस स्मार्ट स्टोर खोलने के प्रस्ताव के खिलाफ लामबंद कारोबारियों ने 22 को जम्मू बंद का ऐलान किया।
प्रदेश के सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस के कारोबारियों की और से रिलायंस स्मार्ट स्टोर खोलने का विरोध किया गया।
इसके बाद शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री समेत बाजार संगठनों ने 22 को जम्मू बंद की घोषणा करते हुए काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शनी मैदान में नारेबाजी की।
और चेताया की एक दिवसीय बंद की मेयाद को बढ़ाया भी जा सकता है।
चैंबर प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा की सरकार के फैसले बंद कमरों में बैठ कर लिए जा रहे है। और जम्मू के लोगो पर जबरन थोपे जा रहे है।
नई आबकारी नीति से जम्मू संभाग के शराब कारोबारियों को बेरोजगार कर दिया गया।
बार, बैंक्वेट हाल संचालकों, रेत - बजरी का काम करने वालो का धंधा चौपट कर दिया गया।
खनन से जुड़े 60 फोसदी कारोबार पर जम्मू - कश्मीर के बाहर से आए लोगो का कब्जा हो गया।
अब रिलायंस कंपनी के रिटेल स्टोर खोलने का प्रस्ताव लेकर छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी लूटने को तयारी की जा रही है।
जम्मू के दुकानदारों ने कहा, की दरबार मूव प्रथा खत्म हम से जम्मू के कारोबार पर बड़ा असर पड़ा।
बंद के समर्थन में ट्रेडर्स फेडरेशन, बार एसोसिएशन, राजनीतिक पार्टियो में कांग्रेस, असेंबली मूवमेंट, उधमपुर के कारोबारियों समेत कई अन्य संगठन आगे आए है।
चैंबर का आरोप है की आउटरीज कार्यक्रमों में सांसदों के अधिकांश दौरे कश्मीर तक सीमित है।
जो जम्मू पोहंच रहे है वो एक विषय पार्टी के नेताओं से मिलना पसंद कर रहे है।
ऐसा लगता है सरकार जम्मू के लोगो के हितों के खिलाफ काम कर रही है।
वाहनों पर यात्री कर (TAX) किसी भी केंद्र शासित प्रदेश में लागू नहीं है, लेकिन जम्मू - कश्मीर्मे इसे प्रभावी बनाया गया।
इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ और सिर्फ जम्मू ब कश्मीर के लोगो के हितों को रक्षा।
जय हिंद | जय भारत | जय भारतीय संविधान
No comments:
Post a Comment