Thursday, September 23, 2021

कैसे होता है डेंगू। Awareness By Suraj Sir

कैसे होता है डेंगू।
जनहित में जारी...
By Suraj Sir

डेंगू एक वायरस से होने वाली बीमारी है। इस वायरस का संक्रमण एडीज प्रजाति के मच्छर के कटने से होता है।

 खास बात यह है की डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ पानी में पनपते है।

वही बरसात के मौसम में गमलों, कूलरों, टायर्स, आदि में एकत्रित पानी में यह मच्छर पाया जाता है।

इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर के उभरे चकतो से खून रिसता है।

जिसके साथ तेज सिर दर्द होता है, मासपश्यो तथा जोड़ों में भयानक दर्द होता है।

जिसके चलते ही इसे हड्डी तोड़ बुखार कहते है।

डेंगू से बचाव...
डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका मच्छरों की आबादी पर काबू करना है।

एडीज मच्छर कुत्रिम जल संग्रह पात्रों में जनन करते है। जैसे कूलर, टायर्स, बोतल, गमलों वगैरा में। इस प्रजाति के मच्छर दिन में काटते है जिससे मामले गंभीर बन जाते है।

हमारा प्रयास देश और प्रदेश स्वास्थ्य रहे, खुश रहे।

जय हिंद|| जय भारत

LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION
Regd. By J&K Govt.
MD : Suraj Sir
Near Nagbani School,
R.S. Pura, Jammu

No comments:

Post a Comment

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...