Sunday, August 30, 2020

सुखी जीवन की सीख:बुद्ध के द्वारा।

सुखी जीवन की सीख:बुद्ध ने गांव के लोगों को समझाया कि अगर हमारा आचरण सही रहेगा तो समाज भी अच्छा बनेगा, हम सुधरेंगे तो सब अच्छा हो जाएगा

JAI BHIM - NAMO BUDDHAY
SUNDAY - 30 AUGUST, 2020
TIME : 8:30 PM
BY ENGINEER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-
  • गौतम बुद्ध से एक महिला ने पूछा कि आपने संन्यास क्यों लिया, बुद्ध ने बताया कि उन्होंने तीन प्रश्नों के हल ढूंढने के लिए संन्यास धारण किया

समाज तभी अच्छा बन सकता है, हर एक व्यक्ति बुराइयों से दूर रहे। हम सुधरेंगे तो समाज स्वत: अच्छा हो जाएगा। गौतम बुद्ध ने ये बात एक गांव के लोगों को समझाई थी। इस संबंध में एक प्रसंग भी प्रचलित है। जानिए पूरा प्रसंग...

प्रचलित प्रसंग के अनुसार महात्मा बुद्ध एक स्थान से दूसरे स्थान भ्रमण करते रहते थे और लोगों को उपदेश देते थे। इसी यात्रा के दौरान एक बार महात्मा बुद्ध किसी गांव में पहुंचे। गांव के लोग उनके दर्शन करने और प्रवचन सुनने पहुंच रहे थे।

कुछ ही दिनों में क्षेत्र के काफी लोग बुद्ध के उपदेश सुनने आने लगे। तभी एक दिन वहां एक महिला पहुंची। उसने बुद्ध से पूछा कि आप तो किसी राजकुमार की तरह दिखते हैं, आपने युवावस्था में ही संन्यास क्यों धारण कर लिया?

बुद्ध ने कहा कि मैं तीन प्रश्नों के हल ढूंढना चाहता हूं, इसलिए मैंने संन्यास लिया है। बुद्ध आगे बोले कि हमारा ये शरीर अभी युवा और आकर्षक है, लेकिन ये वृद्ध होगा, फिर बीमार होगा और अंत में मृत्यु हो जाएगी। मुझे वृद्धावस्था, बीमारी और मृत्यु इन तीनों के कारण जानना थे। इन 3 प्रश्नों के हल मुझे खोजना थे।

बुद्ध की ये बातें सुनकर महिला बहुत प्रभावित हो गई और उसने उन्हें भोजन के लिए आमंत्रित किया। जैसे ही ये बात गांव के लोगों को मालूम हुई तो सभी ने बुद्ध से कहा कि वे उस स्त्री के यहां न जाए, क्योंकि उसका चरित्र सही नहीं है। बुद्ध ने गांव के सरपंच से पूछा कि क्या ये बात सही है?

सरपंच ने भी गांव के लोगों की बात में अपनी सहमती जताई। तब बुद्ध ने सरपंच का एक हाथ पकड़ कर कहा कि अब ताली बजाकर दिखाओ। इस पर सरपंच ने कहा कि यह कैसे संभव है, एक हाथ से ताली नहीं बज सकती है। बुद्ध ने कहा कि सही है। ठीक इसी तरह कोई महिला अकेले ही चरित्रहीन नहीं हो सकती है।

अगर इस गांव के पुरुष चरित्रहीन नहीं होते तो वह महिला भी चरित्रहीन नहीं होती। गांव के सभी पुरुष बुद्ध की ये बात सुनकर शर्मिदा हो गए। बुद्ध ने कहा कि अगर हम अच्छा समाज बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें खुद को सुधारना जरूरी है। अगर हम सुधर जाएंगे तो समाज भी बदल जाएगा। हम बुराइयों से बचें। यही सुखी जीवन की सीख है।

Follow Us On Educational Blog

Follow Us On Twitter

Subscribe Our YouTube Channel

JAI BHIM - NAMO BUDDHAY

SUNDAY - 30 AUGUST, 2020

TIME : 8:30 PM

BY ENGINEER SURAJ MOTTAN

-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

Saturday, August 15, 2020

15 अगस्त 1947 के इन अखबारों के पन्नों पर आजाद भारत की खुशी।


15 अगस्त 1947 के इन अखबारों के फ्रंट पेज बयां करते हैं आजाद भारत की खुशी।

🇮🇳 #स्वतंत्रता दिवस की सभी #देशवासियों को हार्दिक #शुभकामनाएं।
1.
2.
3.
4.
74th Happy Independence Day To All India

Er Suraj Mottan
-A Teacher, A Motivator, A Social Activist, A Blogger, A YouTuber-

Thursday, August 13, 2020

ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) का हुआ चुनाव , प्रेम सिंह तरगोत्रा बने बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) का हुआ चुनाव , प्रेम सिंह तरगोत्रा बने बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष                     
पठानकोट /भोआ 12 अगस्त (  ) ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक बैठक का आयोजन भोआ क्षेत्र के गांव दर्शोपुर (तारागढ़) में किया गया ।
जिसमें कोरोना महामारी के साथ हुई ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश कैंथ की अस्मिक हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए श्रदांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर एसोसिएशन का नया चुनाव करते हुए सर्वसहमति से  बिरादरी के ऑल इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह तरगोत्रा को एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया  । इसके अलाव तरलोक मोटन और  हरबंस लाल लखोत्र को  बिरादरी के खिलाफ गतिविधियों के कारण और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विक्की डोगरा को   एसोसिएशन से 
निष्कासित किया गया है । 
उनकी जगह रमेश मांडी को बिरादरी की युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष ,शाम लाल मोटन को राष्ट्रीय महासचिव और डॉक्टर वरिंदर पाल लखोत्रा (जम्मू) को बिरादरी का नया राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है । यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव रघुबीर सिंह ने दी ।

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

Tuesday, August 11, 2020

अनंत सफर पर राहत साहब रवाना

Rahat Indori Sahab: अनंत सफर पर राहत साहब रवाना, शेर बनाए रहेंगे अमर; आम से लेकर खास यूं कर रहे याद

Rahat Indori Death News: श्री अरबिंदो अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी ANI को अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया, "राहत इंदौरी साहब अब नहीं रहे। उन्हें दो दिल के दौरे पड़े थे, पर हम उन्हें नहीं बचा सके।
  • Edited By Er Suraj Mottan

दरअसल, इंदौरी ने मंगलवार शाम पांच बजे अंतिम सांस ली थी। उन्हें कोरोना वायरस था। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक अस्पताल में वह भर्ती थे। वहां उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

श्री अरबिंदो अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी ANI को अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया, “राहत इंदौरी साहब अब नहीं रहे। उन्हें दो दिल के दौरे पड़े थे, पर हम उन्हें नहीं बचा सके। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को अस्पताल लाया गया था। उन्हें 60 फीसदी निमोनिया भी था।

राहत इंदौरी को हमेशा जिंंदा रखेंगे उनके शेर: मैं जब मर जाऊं, मेरी अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिंंदुस्‍तान लिख देना…

इंदौर के डीएम मनीष सिंह के हवाले से समाचार एजेंसी “पीटीआई-भाषा” की खबर में कहा गया, “कोविड-19 से संक्रमित इंदौरी का अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया।” उन्होंने बताया कि इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे।

उधर, इंदौरी साहब के निधन पर शायरी और कविता जगत में मातम जैसा माहौल पनपा है। उनके साथी शायरों, दोस्तों, चाहनेवालों और फैंस ने उनके निधन पर दुख, संवेदना और हैरानी जताई। इन्हीं में से एक हैं कुमार विश्वास। उन्होंने ट्वीट कर कहा- हे ईश्वर! बेहद दुखद! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था!

आखिर में, 

सूरज सिफ़र की कलम से, राहत साहब को श्रद्धांजलि, कुछ यू कह के दी गई:

खुशनसीब थे हम, जो तेरे रहते भी, तुझसे सिखते 

और तेरे अनंत सफर से भी, एक पाठ पढ़ते ही जा रहे है।

#सूरज_सिफ़र #शुक्रिया_राहत #दिल_की_गहराइयों_से।

Er Suraj Mottan

-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

Monday, August 3, 2020

IGNOU ने एडमिशन और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई

IGNOU ने एडमिशन और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBE-

Monday 03,August,2020

IGNOU Admission 2020:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 अगस्त 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते थे। जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो ऑनलाइन ignou.ac.in से आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इग्नू बैटलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन औक अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस सेंटर के संपर्क सूत्र जारी किए हैं जिनमें इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी केे लिए संपर्क कर सकते हैं।

छात्र सेवा केंद्र:
इग्नू संपर्क सूत्र - ई-मेल : ssc@ignou.ac.in
टेलीफोन नं. -  011-29572513, 29572514 

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBE-

Sunday, August 2, 2020

समाज का योद्धा। समाज की सेवा करते हुए शहीद। श्री ओम प्रकाश जी


समाज का योद्धा।
समाज की सेवा करते हुए शहीद।
*नमो बुद्धाए - जय भीम*🙏🏻

आज एक और बार आपसे रूबरू होने जा रहा हूं मै यानी Engineer Suraj Mottan

आज बात करेंगे पंजाब के बहुत ही महान और जुझारू कीसम के नेता, समाज सेवक या एक सच्चा देश भक्त भी कह दे तो गलत नहीं होगा।

बात कुछ दिनों ही पहले की है, जब भारत में Covid19 नामक महामारी का प्रकोप जोरो पर था। हर तरफ हाहाकार मचा था। हर घर में जैसे बदनसीबी सी छा गई थी 

उस वक़्त  ओम प्रकाश जी बटवाल समाज के राष्ट्रीय सयोजक - आल इंडिया बटवाल वेलफेयर एससिएशन की तरफ से कारोना महामारी से समाज की रक्षा करने के लिए मैदान में जा खड़े हुए।

और रोज़ पंजाब राज्य के अलग अलग स्थानों पर जा कर गरीब और मजलूमों को सुखा राशन, बाटने लगे और कहीं कहीं लंगर भी लगाए।

बिना इस की परवाह करे की कोरोंना महामारी की चपेट में वो खुद ना आ जाए।

और समाज की सेवा करते करते, वो खुद महामारी से ग्रस्त हो कर, उस महामारी से संगर्श करते करते 01 - August - 2020 को शहीद हो गए।

मेंने जब उनसे मुलाकात की वो समाज की सेवा करने की बातें करते और मुझे भी उनसे बेहिसाब प्रेरणा मिलती थी।

एक बात आखिर में, श्री ओम प्रकाश जी जैसे देश के वीर, समाज सेवक हमेशा जनता के दिलों पर ज़िन्दा ही रहते है।

मेरे यानी Engineer Suraj Mottan (J&K) की दिल की गहरइयों से सलाम।

He was gem of person and a great personality of our Batwal Community. His dedication was out of the world for the welfare of Batwal Community & his services always heal the Batwal Community & The whole Society. Its very shocking for me his suddenly death .. Infact i Can't trust he's no MORE.but, he's always live IN our hearts..
He was doing lots of Social work ( Distribute Dry Ration, Arrange Langers for the whole society) during the Panademic Covid19 & During these Social Activities he is infected by Covid19 & after doing hard struggle/ fight against Covid19 he's leave us. We don't forget his great work for the whole society in Punjab State as well as others regions.
*RIP* #NATIONAL_PRESIDENT : #AIBWA #SHRI_OM_PARKASH_JI
*Regards

*Managing Director : Er Suraj Mottan
@LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION*
*Regd. By J&K Govt.*🙏🏻


ER SURAJ MOTTAN

-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

ऐसे सिखाए अपने बच्चो को।

अपने बच्चों को एसे पढ़ाये
दो अक्षर कम है, जल्दी ही पूर्ण कर दिए जयेंगे।
हमारी एक छोटी से कोशिश, ताकि हर घर हो 
शिक्षित।
नमो बुद्धाए | जय भीम
ER SURAN MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...