ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) का हुआ चुनाव , प्रेम सिंह तरगोत्रा बने बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पठानकोट /भोआ 12 अगस्त ( ) ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक बैठक का आयोजन भोआ क्षेत्र के गांव दर्शोपुर (तारागढ़) में किया गया ।
जिसमें कोरोना महामारी के साथ हुई ऑल इंडिया बटवाल बरादरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश कैंथ की अस्मिक हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए श्रदांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर एसोसिएशन का नया चुनाव करते हुए सर्वसहमति से बिरादरी के ऑल इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह तरगोत्रा को एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इसके अलाव तरलोक मोटन और हरबंस लाल लखोत्र को बिरादरी के खिलाफ गतिविधियों के कारण और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विक्की डोगरा को एसोसिएशन से
निष्कासित किया गया है ।
उनकी जगह रमेश मांडी को बिरादरी की युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष ,शाम लाल मोटन को राष्ट्रीय महासचिव और डॉक्टर वरिंदर पाल लखोत्रा (जम्मू) को बिरादरी का नया राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है । यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव रघुबीर सिंह ने दी ।
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-
Congratulations targotra ji
ReplyDeleteJai batwal batwal Jinda bad
ReplyDelete