Sunday, August 2, 2020

समाज का योद्धा। समाज की सेवा करते हुए शहीद। श्री ओम प्रकाश जी


समाज का योद्धा।
समाज की सेवा करते हुए शहीद।
*नमो बुद्धाए - जय भीम*🙏🏻

आज एक और बार आपसे रूबरू होने जा रहा हूं मै यानी Engineer Suraj Mottan

आज बात करेंगे पंजाब के बहुत ही महान और जुझारू कीसम के नेता, समाज सेवक या एक सच्चा देश भक्त भी कह दे तो गलत नहीं होगा।

बात कुछ दिनों ही पहले की है, जब भारत में Covid19 नामक महामारी का प्रकोप जोरो पर था। हर तरफ हाहाकार मचा था। हर घर में जैसे बदनसीबी सी छा गई थी 

उस वक़्त  ओम प्रकाश जी बटवाल समाज के राष्ट्रीय सयोजक - आल इंडिया बटवाल वेलफेयर एससिएशन की तरफ से कारोना महामारी से समाज की रक्षा करने के लिए मैदान में जा खड़े हुए।

और रोज़ पंजाब राज्य के अलग अलग स्थानों पर जा कर गरीब और मजलूमों को सुखा राशन, बाटने लगे और कहीं कहीं लंगर भी लगाए।

बिना इस की परवाह करे की कोरोंना महामारी की चपेट में वो खुद ना आ जाए।

और समाज की सेवा करते करते, वो खुद महामारी से ग्रस्त हो कर, उस महामारी से संगर्श करते करते 01 - August - 2020 को शहीद हो गए।

मेंने जब उनसे मुलाकात की वो समाज की सेवा करने की बातें करते और मुझे भी उनसे बेहिसाब प्रेरणा मिलती थी।

एक बात आखिर में, श्री ओम प्रकाश जी जैसे देश के वीर, समाज सेवक हमेशा जनता के दिलों पर ज़िन्दा ही रहते है।

मेरे यानी Engineer Suraj Mottan (J&K) की दिल की गहरइयों से सलाम।

He was gem of person and a great personality of our Batwal Community. His dedication was out of the world for the welfare of Batwal Community & his services always heal the Batwal Community & The whole Society. Its very shocking for me his suddenly death .. Infact i Can't trust he's no MORE.but, he's always live IN our hearts..
He was doing lots of Social work ( Distribute Dry Ration, Arrange Langers for the whole society) during the Panademic Covid19 & During these Social Activities he is infected by Covid19 & after doing hard struggle/ fight against Covid19 he's leave us. We don't forget his great work for the whole society in Punjab State as well as others regions.
*RIP* #NATIONAL_PRESIDENT : #AIBWA #SHRI_OM_PARKASH_JI
*Regards

*Managing Director : Er Suraj Mottan
@LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION*
*Regd. By J&K Govt.*🙏🏻


ER SURAJ MOTTAN

-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

2 comments:

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...