Monday, August 3, 2020

IGNOU ने एडमिशन और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई

IGNOU ने एडमिशन और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBE-

Monday 03,August,2020

IGNOU Admission 2020:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 अगस्त 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते थे। जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो ऑनलाइन ignou.ac.in से आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इग्नू बैटलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन औक अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस सेंटर के संपर्क सूत्र जारी किए हैं जिनमें इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी केे लिए संपर्क कर सकते हैं।

छात्र सेवा केंद्र:
इग्नू संपर्क सूत्र - ई-मेल : ssc@ignou.ac.in
टेलीफोन नं. -  011-29572513, 29572514 

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBE-

No comments:

Post a Comment

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...