दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार।
क्या चीन की दीवार के बारे में जानने वाले भारतीयों को पता है कि दुनियाँ की दूसरी सबसे लंबी दीवार भारत में है ?
मेवाड़ के कुंभलगढ़ फोर्ट की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है इस फोर्ट का निर्माण महान योद्धा महाराणा कुम्भा ने करवाया था
इसके निर्माण में 15 साल (1443-1458) लगे थे. यह दीवार 36 किलोमीटर लंबी है.
और पंद्रह फीट चौड़ी है. माना जाता है कि इस पर एक साथ दस घोड़े दौड़ सकते हैं ।
(कुम्भलगढ़, राजस्थान)
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR,
A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER,
A YOUTUBER-
-HAPPY READING-
No comments:
Post a Comment