Monday, June 15, 2020

मेवाड़ के कुंभलगढ़ फोर्ट की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार

दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार।

क्या चीन की दीवार के बारे में जानने वाले भारतीयों को पता है कि दुनियाँ की दूसरी सबसे लंबी दीवार भारत में है ?

मेवाड़ के कुंभलगढ़ फोर्ट की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है इस फोर्ट का निर्माण महान योद्धा महाराणा कुम्भा ने करवाया था 
इसके निर्माण में 15 साल (1443-1458) लगे थे. यह दीवार 36 किलोमीटर लंबी है. 
और पंद्रह फीट चौड़ी है. माना जाता है कि इस पर एक साथ दस घोड़े दौड़ सकते हैं ।

(कुम्भलगढ़, राजस्थान)

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR,
A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, 
A YOUTUBER-

-HAPPY READING-

No comments:

Post a Comment

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...