साथियों बड़ी शर्मनाक बात है - और दर्दनाक भी।
बहुत दुखी मन से कहना पड़ रहा है - महामारियां इसीलिए आ रही है -
कुदरत का प्रकोप इसीलिए खोफनक होता ही जा रहा है।
इसीलिए, इंसान - इंसान को छू नहीं पा रहा - करीब नहीं आ पा रहा ।
सब प्रकोप है कुदरत का। सब बदला है हर एक निर्जीव प्राणी का।
और भी शर्मनाक है - करते हो दिन रात अपने कर्मो को शुद्ध और कभी कभी तो
बात करते हो जाने की स्वर्ग।
पर अफसोस गंदी नाली का एक निर्जीव प्राणी भी ऐसी हरकत करने से पहले ।
हजार बार सोचेगा।
और एक भारी मन से और ज़रा उस क्रोधित होकर।
या यूं कहें कि अपने अध्यापक जीवन से बाहर जा कर ।
बोल रहा हूं कोई लाभ नहीं इंसान होना
कोई लाभ नहीं कर्मो को इस दर्दनाक घटना के बाद शुद्ध करने का
चाहे यतन कर लो अब लाख।
क्यूंकि, हरकत ये ना माफ करने वाली है।
मै यानी ER SURAJ MOTTAN
इस दर्दनाक घटना या यू कह दू एक गर्वती मा का कतल करने वालो को सख्त सजा हो ऐसी अपील करता हूं और
मै इस घटना की जितनी निंदा करना चाहूं उतनी कम है।
और उतने अल्फ़ाज़ भी नहीं मेरे पास।
आखिर में मैं यानी ER SURAJ MOTTAN
का अनुरोध है देश और विदेश की सरकारों से कृपया ध्यान दिया जाए या कैद किया जाए
दुनिया का सबसे खूफनाक जानवर - इंसान।
ER SURAJ MOTTAN
-ATEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-
No comments:
Post a Comment