HINDI TRANSLATION
साथियों, चन्द्र भूषण जी एक ऐसा नाम जो हमेशा मुसीबत के समय गरीबों और जरूरतमंदो के लिए एक मसीहा बनके प्रकट होता है।
बात करते है, कोरॉना महामारी के प्रोकप की - जब हर तरफ लोग खुद की फ़िक्र कर रहे थे।
तब चन्द्र भूषण जी और उनकी टीम ने एक बेड़ा उठाया - हर गली/मोहल्ले और गाब को स्वच्छ/ सनिटाइज्ड करने का और इन्हो ने ऐसा किया और आर - एस - पूरा को इस महामारी के प्रकोप से काफी हद तक बचाया भी।
हर तरफ इनके महत्पूर्ण योगदान के चर्चे होने लगे और लोगो में इनको सम्मानित करने की होड़ लग गई।
आज रथाना की सरपंच श्रीमती शशि बाला जी, यश पाल- पांच, तिलक राज एक्स - सरपंच, मोहिंदर लाल, अशोक कुमार और विजय कुमार जी मौजूद रहे जिसमें चन्द्र भूषण जी और उनकी टीम को सम्मानित किया।
चन्द्र भूषण जी मार्ग संस्था के संस्थापक भी है और ये सम्पूर्ण कार्य इनकी टीम ने मार्ग संस्था के बैनर तले है किया।
हमें चन्द्र भूषण जी और उनकी टीम और उनकी मार्ग संस्था पे गर्व है और
इस पूरी मुहिम में मार्ग संस्था के टीम मेंबर्स ये रहे -
१. चन्द्र भूषण जी
२. अशोक कुमार जी
३. विजय कुमार और अन्य।
हम आशा करते है मार्ग संस्था भविष्य में भी गरीब और असहाय लोगो को सुरक्षित रखने में समाज में तत्पर रहेगी।
चन्द्र भूषण जी और उनकी टीम को corona warriors की तरह सम्मानित किया गया।
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-
हमारी कोशिश कोई भी समाज सेवी योद्धा गुमनामी में ना खो जाए। हम जल्द ही हाज़िर होंगे और नए योद्धा के साथ, एक और नई खबर के साथ।
तब तक के लिए - नमो बुद्धाए, जय भीम, जय भारत, जय भारतीय सविधान।
No comments:
Post a Comment