Sunday, May 31, 2020

Knowledge Is Power✓In English✓ज्ञान ही शक्ति है✓In Hindi✓


HINDI TRANSLATION
साथियों आज का युग ज्ञान का युग है। आप कभी भी और कहीं भी बिना इसके नहीं जा सकते और ना ही अपनी सता जमा सकते।

अगर आप किसी भी प्रकार की बैठक/मीटिंग में जाते है तब भी, 

अगर आप किसी भी प्रकार के समारोह में जाते है तब भी,

और भी बहुत से अन्य स्थानों पर आप को ज्ञान की भरपूर जरूरत होगी।

इसीलिए, ज्ञान को बढ़ाने या यू कह सकते है खुद को दिमागी रूप से मजबूत या सक्षम बनाने के लिए मेरा ये सुझाव है  ज्ञान वर्धक किताबें, आर्टिकल, अखबार, या 

आपके मित्रो में कोई भी, किसी भी विशेष कार्य या सब्जेक्ट में ज़्यादा रुचि रखता हो, उससे भी जानकारी प्राप्त कर के अपने ज्ञान को बड़ा सकते है।

और या मेरा सबसे बड़ा सुझाव ये रहेगा - अगर आप स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन या कंप्यूटर सेंटर आदि जाते है या ज्वाइन किया हुए है - तो आप अपने टीचर्स की मदद ले सकते है।

और मेरा विश्वास किताबो से भी ज़्यादा एक अध्यापक पर रहेगा अगर वह आधुनिक ज्ञान से भरपूर भरा हुए हो तो।

साथियों - अगर हम ज्ञान कि बात करे और ज्ञान के भंडार या यू बोले की ज्ञान के स्रोत को कैसे भूल सकते है 

तो चलिए बात करते है सदी के महान ज्ञान भंडार - समूचे समाज का पालन हार - दलितों का मसीहा - डॉक्टर भीम राव राम जी अम्बेडकर -

नीचे डॉ। 
अम्बेडकर का शिक्षा इतिहास है, जो प्रारंभिक शिक्षा से शुरू होता है।  उनके असाधारण रूप से विशाल शैक्षिक अनुभव को बताना लगभग असंभव है।  कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें "ज्ञान के प्रतीक" के रूप में भी जाना जाता है
  1. Elementary Education, 1902 Satara, Maharashtra
  2. Matriculation, 1907, Elphinstone High School, Bombay Persian etc.,
  3. Inter 1909, Elphinstone College,BombayPersian and English
  4. B.A, 1913, Elphinstone College, Bombay, University of Bombay, Economics & Political Science
  5. M.A, 1915 Majoring in Economics with Sociology, History Philosophy, Anthropology and Politics
  6. Ph.D, 1917, Columbia University conferred a Degree of Ph.D.
  7. M. Sc 1921 June, London School of Economics, London. Thesis – ‘Provincial Decentralization of Imperial Finance in British India’
  8. Barrister-at- Law 30-9-1920 Gray’s Inn, London
  9. (1922-23, Spent some time reading economics in the University of Bonn in Germany.)
  10. D. SC Nov 1923, London School of Economics, London ‘The Problem of the Rupee – Its origin and its solution’ was accepted for the degree in Economics
  11. L.L.D (Honoris Causa) 5-6-1952 Columbia University, New York For his achievements, Leadership and authoring the constitution of India
  12. D.Litt (Honoris Causa) 12-1-1953 Osmania University, Hyderabad For his achievements, Leadership and writing the constitution of India


साथियों - ये विषय मुझे और भी ज़्यादा प्रेरित करता ही का रहा है - कहीं और ज़्यादा लिखने को - लेकिन मै आज के युग के युवाओं के लिए लिख रहा हूं।

और मैं ये कतई नहीं नजर अंदाज कर सकता की आज वक़्त किसी के पास नहीं।

धन्यवाद -
हम सबसे पहले और आखिर में भारतीय है।
भारतीय होने पर गर्व है।
नमो बुद्धाए - जय भीम - जय भारत - जय भारतीय सविधान
                                                                          
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

MANAGING DIRECTOR AT:
LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION
Regd. By J&K Govt.
Head Office : Near Nagbani School
R S PURA - JAMMU - J&K 
INDIA
                                                                          

Friends, Today is the age of knowledge.  You can never go anywhere and without it, nor can you persecute yourself.

 Even if you go to any kind of meeting,

 Even if you go to any kind of function,

 You will need a lot of knowledge in many other places.

 That is why, to increase knowledge or you can say that to make yourself stronger or capable of mind, I suggest it to increase knowledge books, articles, newspapers, or


 Anyone among your friends, who is more interested in any particular task or subject, can also increase their knowledge by getting information from them.


 And or my biggest suggestion will be - if you go to school, college, tutition or computer center etc. or have joined - then you can take help of your teachers.


 And my faith will remain on a teacher more than books, if he is full of modern knowledge.


 Friends - If we talk about knowledge and how can we forget the source of knowledge or the source of knowledge that you spoke


 So let's talk about the great knowledge storehouse of the century - obey the whole society - the messiah of Dalits - Dr. Bhim Rao Ramji Ambedkar -

Below is Dr Ambedkar’s education history, starting with elementary education. It is almost impossible to state his extraordinarily vast educational experience. No wonder he is also popularly known as the “Symbol of knowledge”
  1. Elementary Education, 1902 Satara, Maharashtra
  2. Matriculation, 1907, Elphinstone High School, Bombay Persian etc.,
  3. Inter 1909, Elphinstone College,BombayPersian and English
  4. B.A, 1913, Elphinstone College, Bombay, University of Bombay, Economics & Political Science
  5. M.A, 1915 Majoring in Economics with Sociology, History Philosophy, Anthropology and Politics
  6. Ph.D, 1917, Columbia University conferred a Degree of Ph.D.
  7. M. Sc 1921 June, London School of Economics, London. Thesis – ‘Provincial Decentralization of Imperial Finance in British India’
  8. Barrister-at- Law 30-9-1920 Gray’s Inn, London
  9. (1922-23, Spent some time reading economics in the University of Bonn in Germany.)
  10. D. SC Nov 1923, London School of Economics, London ‘The Problem of the Rupee – Its origin and its solution’ was accepted for the degree in Economics
  11. L.L.D (Honoris Causa) 5-6-1952 Columbia University, New York For his achievements, Leadership and authoring the constitution of India
  12. D.Litt (Honoris Causa) 12-1-1953 Osmania University, Hyderabad For his achievements, Leadership and writing the constitution of India.
Friends - This topic has been motivating me even more - to write more elsewhere - but I am writing for the youth of today.


 And I cannot ignore that no one has time now.


 Thank you -

 We are Indian first and last.
 Proud to be an Indian
 Namo Buddhaye - Jai Bhim - Jai Bharat - Jai Bhartiya Savidhan-
                                                                          
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

MANAGING DIRECTOR AT:
LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION
Regd. By J&K Govt.
Head Office : Near Nagbani School
R S PURA - JAMMU - J&K 
INDIA

WORLD NO TOBACCO DAY - 2020✓In English✓विश्व तंबाकू निषेध दिवस - 2020✓In Hindi

धीमा जहर है तम्बाकू, हर आयुवर्ग के लोग चपेट में।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस - तिथि - 31-May-2020

Hindi Translation
भारत में पहले के समय में भी हुक्का-चिल्लम, बीड़ी, खैनी आदि के द्वारा लोग नशा करते रहे हैं, किन्तु आज स्थिति कहीं ज्यादा विस्फोटक हो चुकी है। 


अब तो जमाना एडवांस हो गया है और एडवांस हो गए हैं नशे करने के तरीके! बीड़ी की जगह सिगरेट ने ले ली है तो हुक्का और चिल्लम की जगह स्मैक, ड्रग्स ने, और खैनी बन गया है गुटखा! 

और वही अगर बात करे तो शराब सब नशो का राजा बनकर बैठा है और हर घर पर राज कर रहा है। जो शराब (राजा) चाहता है ऐसा ही हर घर पर होता है - जिस घर पर कोई व्यक्ति शराब का सेवन करता है।


शराब कहूं तो हर नई पुरानी पीडी की सबसे पहली पसंद होती है - ऐसा हम इसीलिए कह रहे है - क्यूंकि, छोटा या बड़ा, जन्मदिन या शादी का कोई भी ऐसा समारोह होता है - वहां पर जब तक शराब (राजा) ना पी जाए या यूं कहे कि बांटी ना जाए - वो समारोह सम्पूर्ण ही नहीं माना जाता।

और अगर बात करू - मोहल्लों, रास्तों, और चाय की दुकानों इतीयदि का राजा तो - सिगरेट को ही माना जयेगा।

मेरे साथियों - नशा देश और विदेश - या यूं कहे सम्पूर्ण दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनके खडा है।

मै जितना अपने इस लेख को बड़ा करना चाहूं ये विषय उतना ही मुझे और आपको अज्ञा देता जाएगा।

इसीलिए अंत में मेरी यानी Er Suraj Mottan  की आप सभी अनुभवी और अच्छे विचारकों से बिनती है कि - आओ मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए - प्रितज्ञा ले-

नमो बुद्धाए - जय भीम - जय भारत - जय भारतीय सविधान -

                                                                          
-PROUD TO BE AN INDIAN-
-JAI HIND - JAI BHARAT-

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

MANAGING DIRECTOR AT:
LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION
Regd. By J&K Govt.
Head Office : Near Nagbani School,
R S Pura - Jammu - India
                                                                          

-HAPPY READING-
 
                                                                          

TOBACCO IS A SLOW POISON AND PEOPLE OF ALL AGE GROUPS ARE VULNERABLE

 World Tobacco Prohibition Day 
        Date - 31-May-2020

English Translation

 In India, people have been intoxicated through hookah-chillam, bidi, khaini etc. even in earlier times, but today the situation has become more explosive.


 Now the time has become advanced and the methods of getting drunk have become advanced.  If cigarettes have replaced beedis, then hookah and chillum have been replaced by smacks, drugs, and khaini has become gutkha.


 And if he talks, then liquor is sitting as the king of all drugs and is ruling every house.  The one who wants liquor (king) is like this at every house - the house where a person consumes alcohol.


 To say alcohol is the first choice of every new old generations - this is why we are saying - because small or big, birthday or any wedding ceremony is there - until the wine (king) is drunk or  Like this, do not divide it - that ceremony is not considered complete.


 And if I talk - the king of mohallas, paths, and tea shops, etc. - cigarettes will be considered.


 My friends - drug addiction has stood as a big challenge for the whole world, or abroad.


 The more I want to enlarge this article, the more this subject will make me and you ignorant.


 That is why in the end I request Er Suraj Mottan to all of you experienced and good thinkers - come together to create a drug-free society - take a pledge-


 Namo Buddhay - Jai Bhim - Jai Bharat - Jai Bhartiya Savidhan -
                                                                          

-PROUD TO BE AN INDIAN-
-JAI HIND - JAI BHARAT-

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-

MANAGING DIRECTOR AT:
LAKSHYA INSTITUTE OF IT EDUCATION
Regd. By J&K Govt.
Head Office : Near Nagbani School,
R S Pura - Jammu - India
                                                                          
-HAPPY READING-

Lion And The Donkey(English Translation)✓एक शेर और एक गधा(हिंदी ट्रांसलेशन)

SCROLL DOWN FOR HINDI TRANSLATION

ENGLISH TRANSLATION-
Once the lion and the donkey became friends, the two friends used to go hunting in the forest together, their friendship was long gone. All the animals of the forest started to fear them as soon as they went hunting in the jungle, then the animals around in the forest  She was panicked, the donkey was very happy to see all this, and it seemed that all the animals in the forest run away from her, where did the poor donkey know that all the animals of the forest ran away from him and not from the lion following him. 
Because of this misconception, one day the donkey went alone for hunting in the forest, what was it? All the animals of the forest saw him alone and killed him, the lion was very sad when he came to know about this and thought his mind  I thought that my friend's donkey was killed by his webcufee, he did not know that the animals of the forest ran not afraid of him, but from me,
 Similarly, educated people of our Bahujan Samaj are also living in the same misconception, that now people of the general class respect them because of money, personality, property and say that people of Vamana, Baniya, Thakur society sit with us.  Those people who eat food do not know that these people do not respect our honor due to personalty, but instead respecting our Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar Ji and the Constitution of India written by him, standing behind him like a lion.  .
 Those people are waiting for when the constitution written by Ambedkar is abolished and these shudras should be told their status and they should be killed like a donkey, I say if you want to be saved, save the constitution otherwise  Like a donkey, everyone's death is certain.

 -Namo Buddhay - Jai Bhim - Jai Bharat - Jai BHARTIYA SAVIDHAN-

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER - A MOTIVATOR - A SOCIAL ACTIVIST- A BLOGGER - A YOUTUBER-
                                                                          
HINDI TRANSLATION-
एक बार शेर और गधे की दोस्ती हो गई , दोनों दोस्त साथ साथ जंगल में शिकार करने जाते थे , उनकी दोस्ती को काफी समय हो गया जंगल के सभी जानवर उनसे डरने लगे जैसे ही वो जंगल में शिकार के लिए जाते तो जंगल में चारों तरफ जानवरों की भगदड़ मच जाती , गधा ये सब देखकर बहुत खुश होता था उसको लगता था कि जंगल के सभी जानवर उससे डरकर भाग जाते हैं , उस बेचारे गधे को ये कहाँ मालूम था कि जंगल के सभी जानवर उससे नहीं उसके पीछे चलने वाले शेर से डरकर भागते हैं , इसी गलत फहमी के कारण एक दिन गधा जंगल में अकेला शिकार के लिये चला गया , होना क्या था जंगल के सभी जानवरों ने उसे अकेला देखकर उसको मार डाला , ये बात शेर को मालूम पड़ी तो वह बहुत दुखी हुआ और मन ही मन सोचने लगा की मेरे दोस्त गधे को उसकी वेबकूफी ने ही मार डाला उसको ये नहीं मालूम था कि जंगल के जानवर उससे नहीं बल्कि मुझसे डरकर भागते थे , 
इसी प्रकार हमारे बहुजन समाज के पढ़े लिखे लोग भी इसी गलत फहमी में जी रहे हैं , कि अब सामान्य वर्ग के लोग उनको पैसा , पर्सनाल्टी , प्रोपर्टी के कारण सम्मान देते हैं और कहते हैं कि वामन , बनिया , ठाकुर समाज के लोग हमारे साथ बैठकर खाना खाते हैं , उन वेबकूफों को ये नहीं पता कि ये लोग हमारी इज्जत पैसा पर्सनाल्टी के कारण नहीं करते बल्कि शेर की तरह पीछे खड़े हमारे बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर जी और उनके द्वारा लिखे गए भारत के संविधान की वजह से इज्जत मान सम्मान करते हैं । 
वे लोग इसी इंतजार में हैं कि कब अम्बेडकर जी के द्वारा लिखे संविधान को ख़त्म किया जाये और इन शूद्रों को इनकी औकात बताई जाये और इनको गधे की तरह कुत्ते की मौत मारा जाये , मैं तो कहता हूँ अगर बचना है तो संविधान को बचा लो वर्ना गधे की तरह सबकी मौत तो निश्चित है ।

ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER - A MOTIVATOR - A SOCIAL ACTIVIST- A BLOGGER - A YOUTUBER-
                                                                          

- HAPPY READING - 

Saturday, May 30, 2020

Gautama Buddha Said - गौतम बुद्ध ने कहा -



SCROLL DOWN FOR ENGLISH TRANSLATION

HINDI TRANSLATION
गौतम बुद्ध ने कहा -

चार आर्य सत्य
1. दुनिया में दुःख है।
2. दुखों की कोई-न-कोई वजह है। 
3. दुखों का निवारण मुमकिन है।
4. दुःख निवारण का मार्ग है ।

- दुखों की मूल वजह अज्ञान है। अज्ञान के कारण ही इंसान मोह-माया और तृष्णा में फंसा रहता है। 

- अज्ञान से छुटकारा पाने के लिए अष्टांग मार्ग का पालन है : 

1. सही समझ, 
2. सही विचार, 
3. सही वाणी, 
4. सही कार्य, 
5. सही आजीविका, 
6. सही प्रयास, 
7. सही सजगता और 
8. सही एकाग्रता। 
- साधना के जरिए सर्वोच्च सिद्ध अवस्था को पाया जा सकता है। यही अवस्था बुद्ध कहलाती है और इसे कोई भी पा सकता है। 

- इस ब्रह्मांड को चलानेवाला कोई नहीं है और न ही कोई बनानेवाला है। 

- न तो ईश्वर है और न ही आत्मा। जिसे लोग आत्मा समझते हैं, वह चेतना का प्रवाह है। यह प्रवाह कभी भी रुक सकता है। 
- भगवान और भाग्यवाद कोरी कल्पना है, जो हमें जिंदगी की सचाई और असलियत से अलग कर दूसरे पर निर्भर बनाती है। 

- पांचों इंद्रियों की मदद से जो ज्ञान मिलता है, उसे आत्मा मान लिया जाता है। असल में बुद्धि ही जानती है कि क्या है और क्या नहीं। बुद्धि का होना ही सत्य है। बुद्धि से ही यह समस्त संसार प्रकाशवान है। 

- न यज्ञ से कुछ होता है और न ही धार्मिक किताबों को पढ़ने मात्र से। धर्म की किताबों को गलती से परे मानना ना समझी है। पूजा-पाठ से पाप नहीं धुलते। 
- जैसा मैं हूं, वैसे ही दूसरा प्राणी है। जैसे दूसरा प्राणी है, वैसा ही मैं हूं इसलिए न किसी को मारो, न मारने की इजाजत दो। 

- किसी बात को इसलिए मत मानो कि दूसरों ने ऐसा कहा है या यह रीति-रिवाज है या बुजुर्ग ऐसा कहते हैं या ऐसा किसी धर्म प्रचारक का उपदेश है। मानो उसी बात को, जो कसौटी पर खरी उतरे। कोई परंपरा या रीति-रिवाज अगर मानव कल्याण के खिलाफ है तो उसे मत मानो।

 - खुद को जाने बगैर आत्मवान नहीं हुआ जा सकता। निर्वाण की हालत में ही खुद को जाना जा सकता है। 

- इस ब्रह्मांड में सब कुछ क्षणिक और नश्वर है। कुछ भी स्थायी नहीं। सब कुछ लगातार बदलता रहता है।
- एक धूर्त और खराब दोस्त जंगली जानवर से भी बदतर है, क्योंकि जानवर आपके शरीर को जख्मी करेगा, जबकि खराब दोस्त दिमाग को जख्मी करेगा। 

- आप चाहे कितने ही पवित्र और अच्छे शब्द पढ़ लें या बोल लें, लेकिन अगर उन पर अमल न करें, तो कोई फायदा नहीं। 

- सेहत सबसे बड़ा तोहफा है, संतुष्टि सबसे बड़ी दौलत और वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता है। 

- अमीर और गरीब, दोनों से एक जैसी सहानुभूति रखो क्योंकि हर किसी के पास अपने हिस्से का दुख और तकलीफ है। बस किसी के हिस्से ज्यादा तकलीफ आती है, तो किसी के कम। 
- हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर खुद पर जीत हासिल करना है। आपकी इस जीत को न देवता छीन सकते हैं, न दानव, न स्वर्ग मिटा सकता है, न नरक। 

- इंसान को गलत रास्ते पर ले जानेवाला उसका अपना दिमाग होता है, न कि उसके दुश्मन। 

- शक से बुरी आदत कोई नहीं होती। यह लोगों के दिलों में दरार डाल देती है। यह ऐसा जहर है, जो रिश्तों को कड़वा कर देता है। ऐसा कांटा है, जो घाव और तकलीफ देता है। यह ऐसी तलवार है, जो मार डालती है। 

- गुस्से के लिए आपको सजा नहीं दी जाएगी, बल्कि खुद गुस्सा आपको सजा देगा।

"ढूढं उजडे हुए लोगो मे वफा के मोती,
ये खजाने तुझे मुमकिन है खराबो मे मिले।"
                                                                          

English Translation
Gautama Buddha said -

 Four truth
 1. There is sorrow in the world.
 2. There is some reason for suffering.
 3. Prevention of suffering is possible.
 4. Grief is the way to get rid of.

 Ignorance is the root cause of suffering.  It is due to ignorance that the person is trapped in attachment and desire.

 - To get rid of ignorance, follow the Ashtanga path:

 1. Correct understanding,
 2. the right idea,
 3. Correct speech,
 4. Correct work,
 5. Perfect Livelihood,
 6. Correct effort,
 7. perfect reflexes and
 8. Correct concentration.

 - Supreme practice can be attained through spiritual practice.  This state is called Buddha and anyone can find it.

 - There is no one who runs this universe, nor is there any creator.

 - There is neither God nor soul.  What people consider to be soul is the flow of consciousness.  This flow can stop anytime.

 God and fatalism is a fantasy, which separates us from the truth and reality of life and makes us dependent on the other.

 - The knowledge gained with the help of the five senses is considered a soul.  Actually, the intellect knows what is and what is not.  It is true to have intelligence.  This whole world is bright with intelligence.

 - Nothing happens with Yajna nor by reading religious books.  It is not considered to consider the books of religion beyond error.  Worship does not wash away sins.

 - As I am, so is another creature.  Just like there is another creature, so am I, so do not kill or allow anyone to kill.

 - Do not accept anything because others have said it or it is a custom or the elders say so or it is the preaching of any preacher.  As if the only thing that stood the test.  If any tradition or custom is against human welfare, do not believe it.

  - One cannot become selfless without knowing himself.  One can know himself only in the condition of nirvana.

 - Everything in this universe is transient and mortal.  Nothing permanent.  Everything changes constantly.
 - A sly and bad friend is worse than a wild animal, because the animal will injure your body, while a bad friend will injure the mind.

 No matter how many holy and good words you read or speak, but if you do not execute them, then there is no use.

 - Health is the greatest gift, satisfaction is the greatest wealth and loyalty is the best relationship.

 - Have equal sympathy for both the rich and the poor, because everyone has their share of sorrow and suffering.  Just someone's share gets hurt a lot, then someone's less.

 - Better to win than to win thousands of battles.  Neither God nor snake can destroy your victory, nor can heaven, nor hell.

 - He has his own mind to lead a person on the wrong path, not his enemy.

 There is no bad habit with doubt.  It causes cracks in people's hearts.  It is such a poison that makes relationships bitter.  There is a fork, which gives wounds and injuries.  It is a sword that kills.

 - You will not be punished for anger, rather anger will punish you.
       नमो बुद्धाए - जय भीम - 
जय भारत - जय भारतीय सविधान 
ER SURAJ MOTTAN
-A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER-
-HAPPY READING-


Toll Plaza-Lakhanpur toll will start from July 1.

English Translation
Toll Plaza-
Lakhanpur toll will start from July 1.
                                                                  

Hindi Translation
टोल।प्लाजा - 
एक जुलाई से शुरू होगा लखनपुर टोल।प्लाजा

Friday, May 29, 2020

schools / colleges / training centers in the state will remain closed till 15-06-2020.

Residents of Jammu & Kashmir are advised that all schools / colleges / training centers in the state will remain closed till 15-06-2020.  
Stay Home, Stay Safe

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST)

अपने मनोवैज्ञानिक तनाव को बच्चे किसी और तरह से व्यव्हार करके बता सकते हैं – हर बच्चा अलग तरह से व्यवहार करता है।

1.
अपने मनोवैज्ञानिक तनाव को बच्चे किसी और तरह से व्यव्हार करके बता सकते हैं – हर बच्चा अलग तरह से व्यवहार करता है।
 
कुछ बच्चे शांत रहकर, जब की कुछ उत्तेजित होकर अपना गुस्सा दिखा सकते हैं। #COVID19 के माध्यम से हिंसा न फैलने दें!

#coronavirus #ENDviolence

2. 
महामारी में भी हम लड़कियों/ महिलाओं की जरूरतों को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। महामारी में भी उन्हें महीना (पीरियड्स) हो रहा है। वो अभी और भी ज्यादा चुनौतियों का सामना कर रही हैं और असहज महसूस कर रही हैं।

पिछले कुछ वर्षों में किए गए प्रयासों को हम व्यर्थ नहीं होने दे सकते हैं। आइए! महीना (पीरियड्स) को लेकर हमारी चर्चा को जारी रखें और सुनिश्चित करें कि लड़कियों/महिलाओं को #MHDay2020 मासिक धर्म स्वच्छता (मेन्स्ट्रल हाइजीन) संबंधित उचित जानकारी प्राप्त होती रहे।

#MenstruationMatters #COVID19 #coronavirus

3.
महामारी में भी महीना (पीरियड्स) आना नहीं रुकता!

इस महामारी में भी युवतियों/महिलाओं को महीना (पीरियड्स) आना नहीं बंद हुआ। तो फिर हम महीना (पीरियड्स) को लेकर अपनी चर्चा क्यों बंद करें?

लॉक डाउन के दौरान,  पाबंदियों और अपवादों की वजह से लड़कियाँ खुद को और भी समाज से कटा हुआ महसूस कर रही हैं और उन्हें और भी ज्यादा कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

पिछले कुछ वर्षों में महीना (पीरियड्स) को लेकर विस्तृत चर्चाओं और युवतियों/महिलाओं को अलग अलग तरह से प्रदान किए गए सहयोग ने एक लंबा सफर तय किया है।

हमें महीना (पीरियड्स) के बारे में विस्तृतरूप से बात करते रहने की जरूरत है क्योंकि #MenstruationMatters - तब, आज और आने वाला कल।

#MHDay2020 #COVID19 #coronavirus

-SAVE WOMENS - RESPECT WOMENS-
-HELP WOMENS-

-HAPPY READING & SHARE THIS POST TO ALL THE WOMENS-

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER)

THANKS

भारत में जातिवाद कब और कैसे शुरू हुआ, इस पर अत्यन्त मतभेद है।

भारत में जातिवाद कब और कैसे शुरू हुआ, इस पर अत्यन्त मतभेद है।


कुछ लोगों का विचार है कि आधुनिक भारत में धर्म और जाति की सामाजिक श्रेणियां किसी ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान विकसित की गई थी। इसका विकास उस समय किया गया था जब सूचना दुर्लभ थी और इस पर अंग्रेज़ों का कब्ज़ा था। यह 19वीं शताब्दी की शुरुआत में मनुस्मृति और ऋगवेद जैसे धर्मग्रंथों की मदद से किया गया था। 19वीं शताब्दी के अंत तक इन जाति श्रेणियों को जनगणना की मदद से मान्यता दी गई।

जाति प्रथा का प्रचलन केवल भारत मे नही बल्कि मिस्र , यूरोप आदि मे भी अपेक्षाकृत क्षीण रूप मे विदयमान थी। 'जाति' शब्द का उदभव पुर्तगाली भाषा से हुआ है। पी ए सोरोकिन ने अपनी पुस्तक 'सोशल मोबिलिटी' मे लिख है, " मानव जाति के इतिहास मे बिना किसी स्तर विभाजन के, उसने रह्ने वाले सदस्यो की समानता एक कल्पना मात्र है।" तथा सी एच फूले का कथन है "वर्ग - विभेद वशानुगत होता है, तो उसे जाति कह्ते है "। 

इस विष्य मे अनेक मत स्वीकार किए गए है। राजनेतिक मत के अनुसार जाति प्रथा उच्च के ब्राहणो की चाल थी। व्यावसायिक मत के अनुसार यह पारिवारीक व्यवसाय से उत्त्पन हुई है। साम्प्रादायिक मत के अनुसार जब विभिन्न सम्म्प्रदाय सनगठित होकर अपनी अलग जाती का निर्माण करते है, तो इसे जाति प्रथा की उत्पत्ति कह्ते है। 

कुछ लोग यह सोचते है कि मनु ने "मनु स्मृति" मे मानव समाज को चार श्रेणियो मे विभाजित किया है, ब्राहमण , क्षत्रिय , वेश्य और शुद्र। विकास सिद्धान्त के अनुसार सामाजिक विकास के कारण जाति प्रथा की उत्पत्ति हुई है। 

सभ्यता के लंबे और मन्द विकास के कारण जाति प्रथा मे कुछ दोष भी आते गए। इसका सबसे बङा छुआछुत की भावना है। परन्तु शिक्षा केन् प्रसार से यह सामाजिक बुराई दूर होती जा रही है।

जाति प्रथा मुख्यत: एक बुराई ही है। इसके कारण संकीर्णना की भावना का प्रसार होता है और सामाजिक , राष्ट्रिय एकता मे बाधा आती है जो कि राष्ट्रिय और आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक है। 

जाति प्रथा में बेटा पिता के व्यवसाय को अपनाता है , इस व्यवस्था मे पेशे के परिवर्तन की सन्भावना बहुत कम हो जाती है। 

जाति प्रथा से उच्च श्रेणी के मनुष्यों में शारीरिक श्रम को निम्न समझने की भावना आ गई है। विशिष्टता की भावना उत्पन्न होने के कारण प्रगति कर्य धीमी गति से होता है। 

यह खुशी की बात है कि इस व्यवस्था की जङे अब ढीली होती जा रही है। वर्षो से शोषित अनुसूचित जाति के लोगो के उत्थान के लिए सरकार उच्च स्तर पर कार्य कर रही है। संविधान द्वारा उनको विशेष अधिकार दिए जा रहे है। उन्हे सरकारी पदो और शैक्षणिक सनस्थानो मे प्रवेश प्राप्ति मे प्राथमिकता और छुट दी जाती है।

आज की पीढी का प्रमुख कर्त्तव्य जाति - व्यवस्था को समाप्त करना है क्योकि इसके कारण समाज मे असमानता , एकाधिकार , विद्वेष आदी दोष उत्पन्न हो जाते है। 

वर्गहीन एमव गतिहीन समाज की रचना के लिए अन्तर्जातीय भोज और विवाह होने चाहिए। इससे भारत की उन्नति होगी और भारत ही समतावादी राष्ट्र के रूप मे उभर सकेगा। 


पढ़ने का आनंद लो
धन्यवाद
ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER)


भूतपूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता स्व. चौधरी चरण सिंह जी की पुणयतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Chaudhary Charan Singh served as the 5th Prime Minister of India between 28 July 1979 and 14 January 1980. 
Historians and people alike frequently refer to him as the 'champion of India's peasants.' Wikipedia
Born: 23 December 1902, Hapur
Died: 29 May 1987, New Delhi
Previous offices: Prime Minister of India (1979–1980), more
Parents: Netar KaurMir Singh

भूतपूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता स्व. चौधरी चरण सिंह जी की पुणयतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
किसानों के हित और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए चरण सिंह जी का संघर्ष स्मरणीय रहेगा।


-HAPPY READING-
THANKS

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER)

Recruitment of SMS (AGRO-METEROLOGY) & AGRO-METEROLOGY Observer in KVKs.SKUAST-JAMMU ON CONTRACT BASIS CO-TERMINUS WITH GKMS PROJECT

Recruitment of SMS (AGRO-METEROLOGY) & AGRO-METEROLOGY Observer in KVKs.
SKUAST-JAMMU ON CONTRACT BASIS CO-TERMINUS WITH GKMS PROJECT



-HAPPY READING-
THANKS FOR VISIT
__________________________________________
ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER)

लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपनी माता जी को नहीं बताया था कि वह रेलमंत्री है।

                लाल बहादुर शास्त्री
लालबहादुर शास्त्री (जन्म: 2 अक्टूबर 1904 
भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। 
इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा।शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की।

                    लाल बहादुर शास्त्री
उन्होंने माँ को नहीं बताया था कि वो रेलमंत्री हैं। 

कहा था, ''मैं रेलवे में नौकरी करता हूँ।'' 

वो एक बार किसी कार्यक्रम मे आए थे जब उनकी माँ भी वहाँ पूछते पूछते पहुँची कि मेरा बेटा भी आया हैं वो भी रेलवे में हैं। 

लोगों ने पूछा क्या नाम है तो उन्होंने जब नाम बताया तो सब चौक गए बोले, ''ये झूठ बोल रही है।''

पर वो बोली, ''नहीं वो आए है।''

लोगो ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री के सामने ले जाकर पूछा, ''क्या वहीं हैं ?''

तो माँ बोली, ''हाँ, वो मेरा बेटा है।'' 

लोग, मंत्री जी से दिखा कर बोले, ''वो आपकी माँ है।'' 

तो उन्होंने अपनी माँ को बुला कर पास बैठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।

तो पत्रकारों ने पुछा, ''आप ने, उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया।'' 

''मेरी माँ को नहीं पता कि मैं मंत्री हूँ। अगर उन्हें पता चल जाय तो लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाउंगा।  ...... ....... और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।''

जवाब सुन कर, सब सन्न रह गए। 

"कहाँ गए वो निस्वार्थी सच्चे ईमानदार लोग ...... '' 
आज वक्त है कि स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे लोगों को अपना जीवन आदर्श मानकर ,अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते रहना , पर क्या यह संभव है , शायद अब ऐसे लोग नहीं बचे हैं।

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER, A YOUTUBER)
MY BLOG- HTTPS://SURAJTALK.BLOGSPOT.COM


REDUCE YOUR RISK OF COVID-19

Follow these simple precautions to keep yourself and others safe from COVID-19.

COVID-19 can be stressful and confusing for children. Be kind and patient with children to help them understand and feel more secure.

Be kind and support loved ones during COVID-19.

Stigma due to COVID-19 leads to:
🔹 Reduction in people seeking medical care or testing
🔹 Reduction in adherence to interventions including contact tracing & self-isolation
 
Let's support each other in the fight against COVID-19.

Source Of Information - WHO - WORLD HEALTH ORGANIZATION

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST, A BLOGGER AND A YOUTUBER ALSO)


राधा soami जी - भाग 1 ✓HINDI✓LAKSHYA THE WORLD OF KNOWLEDGE✓

राधास्वामी मत, श्री शिव दयाल सिंह साहब द्वारा संस्थापित एक पन्थ हैं। 1861 में वसंत पंचमी के दिन पहली बार इसे आम लोग के लिये जारी किया गया था। स्वामीबाग में इसी राधास्वामी मत का एक मुख्य मंदिर है। विश्व में इस विचारधारा का पालन करने वाले दो करोड़ से भी अधिक लोग हैं।

संस्थापक

राधास्वामी मत के संस्थापक परम पुरुष पुरन धनी हुजूर स्वामी जी महाराज है। आपक जन्म 24 अगस्त 1818 को पन्नी गाली, आगरा में हुआ था। आपका नाम श्री शिव दयाल सिह् साहब है। आप बचपन से ही शब्द योग के अभ्यास में लीन रह्ते थे। सन 1861 से पूर्व राधास्वामी मत का उपदेश बहुत चुने हुए लोगो को ही दिया जाता था परन्तु राधास्वामी मत के दूसरे आचार्य परम पुरुष पूरन धनी हुजूर महाराज की प्रार्थना पर हुजूर स्वामी जी महाराज ने 15 फ़रवरी सन 1861 को बसन्त पन्चमी के रोज राधास्वामी मत आम लोगो के लिये जारी कर दिया।

राधास्वामी मत की दयालबाग शाखा के वर्तमान आचार्य परम गुरु हुजुर सत्सन्गी साहब (परम पूज्य डा प्रेम सरन सत्सन्गी) है। इनका निवास स्थान आगरा में दयालबाग है। राधास्वामी मत की स्वामीबाग शाखा में जहाँ पवित्र समाधि स्थित है, वहाँ वर्तमान में कोई आचार्य नहीं है। राधास्वामी मत की हजूरी भवन, पीपलमंडी, आगरा शाखा के वर्तमान आचार्य परम गुरु हुजुर अगम प्रसाद माथुर है। राधास्वामी मत की ब्यास (पंजाब) शाखा के वर्तमान आचार्य बाबा गुरिंदर सिंह जी है। इसके अतिरिक्त राधास्वामी मत की भारत वर्ष और विदेशों में अनेक शाखायें और उपशाखायें हैं जिनके आचार्य अलग - अलग हैं।

 

समाधि

दाईं ओर दिया गया सुंदर चित्र राधास्वामी मत के संस्थापक परम पुरूष पूर्ण धनी परम पुरुश पूरन धनी हजूर स्वामी जी महाराज की पवित्र समाधि का है। यह आगरा के स्वामीबाग में स्थित है। पच्चीकारी और सन्गमरमर पर नक्काशी का अद्भुत नमूना है। पूरे विश्व में फैले राधास्वामी मत की स्थापना आगरा में ही हुई थी।


सन्दर्भ

radha swami ji

संस्थापक

श्री शिव दयाल सिंह साहब्


RADHA SOAMI JI -
ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST)

Thursday, May 28, 2020

पीरियड्स के दर्द को कम करने के उपाय।

ये तरीके अपनाएं, periods से होने वाले pain में मिलेगी राहत

https://surajtalk.blogspot.com
| Updated: 28 May 2020 05:20:00 PM

how to stop periods pain:पीरियड्स के दर्द को खत्‍म नहीं किया सकता पर इसे कम किया जा सकता है। जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खों के बारे में जो यह दर्द कम कर सकते हैं।   

पीरियड्स का समय बहुत तकलीफदेह होता है। इस दर्द को खत्‍म नहीं किया जा सकता क्‍योंकि प्रकृति ने जीवन को आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी के साथ यह दर्द महिलाओं के कंधों पर रख दिया है। बहरहाल, अगर कुछ घरेलू नुस्‍खों को आजमाया जाए तो इस दर्द को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

उन दिनों पानी ज्‍यादा पिएं
पेट और पेट के निचले हिस्‍से में होने वाले मरोड़ों को कंट्रोल करने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं। निर्जलीकरण या डिहाइड्रेशन पेट की मांसपेशियों की ऐंठन को और बढ़ा देता है।

अदरक कर सकता है मदद
अदरक में प्राकृतिक तत्‍व होते हैं जो दर्द को कम करते हैं। इसलिए पीरियड्स के दिनों में पानी में अदरक को उबाल कर उसे पिएं। दर्द के समय एक टुकड़ा अदरक मुंह में डालकर चबाने से भी राहत मिल सकती है।

गरम पानी से सिंकाई
हॉट वॉटर बॉटल या गरम पानी की बोतल से पेट या पेडू की सिंकाई करने से दर्द में बहुत जल्‍द राहत मिलती है। यह बड़ा सरल सा दिखने वाला तरीका है लेकिन है बहुत असरदार।

हल्‍का खाना खाएं
भारी या ऐसा मसालेदार खाना न खाएं जिससे आपके पेट में गड़बड़ महसूस हो, क्‍योंकि ऐसा हुआ तो पहले से ही होने वाला दर्द और बढ़ जाएगा।

स्‍ट्रेचिंग करें
ऐसा देखा गया है कि हाथों और पैरों की स्‍ट्रेंचिंग करने से पीरियड्स या मासिक धर्म के दौरान होने वाले मरोड़ और ऐंठन में राहत मिलती है।

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST)

Sambit Patra - Symptoms Of Covid19

NEW DELHI, MAY 28:  BJP national spokesperson Sambit Patra has been admitted to a private hospital in Gurgaon after he showed symptoms of COVID-19, PTI quoted sources as saying. Sambit is admitted to the Medanta hospital in Gurgaon, hospital sources said told PTI.

The BJP leader has shown symptoms of COVID-19, a source said.

Patra, with over 4.4 million followers on Twitter, is one of the most visible BJP faces on various TV news channels.

He is also very active on social media and posted several tweets on Thursday as well.

SSP KATHUA, SHAILENDRA MISHRA, IPS DECORATED WITH THE RANK DY. SUPERINTENDENT OF POLICE

SSP Kathua, Shailendra Mishra, IPS decorated Satish Kumar with the rank of Dy. Superintendent of Police during a piping ceremony held at District Police Headquarters Kathua. @ipsshailendra
#kathuapolice
#KathuaUpdate

Sanitizer का ज़्यादा इस्तेमाल - हानिकारक हो सकता है।

Santitizer का ज़्यादा इस्तमाल आपको और आपके परिवार को मुश्किल में डाल सकता है -
कृपया ध्यान से पढ़े - किसी भी वस्तु का ज़्यादा या यूं कहे कि ज़रूर से ज़्यादा इस्तेमाल हमारी और हमारे परिवार के लिए। बहुत बार घातक सिद्ध हुआ है और इस बार होने से पहले आपकी मेरे यानी ER SURAJ MOTTAN - A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST 
की और से और सरकार की और से सूचित किया जाता है और अलर्ट किया जाता है कि - sanitizer 
का ज़्यादा इस्तेमाल ना करे - कुछ हद तक साबुन को भी इस्तेमाल में ला सकते है।

और खुद और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते है ।
मेरा ये लेख आपको और आपके मित्रों को कैसा लगा मुझे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए।
और मेरे अगले आने वाले लेख को पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग पे दुबारा भी आए - ब्लॉग का लिंक ये रहा 
https://surajtalk.blogspot.com
आप सभी का बहुत - बहुत धन्यवाद।

NAMO BUDDHAY - JAI BHIM - JAI BHARAT - JAI BHARTIYA SAVIDHAN
✓PROUD TO BE AN INDIAN✓
ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST)

(J&K), INDIA

सिर्फ 1 सेकेंड में 1000 से ज्यादा HD फिल्में हुई डाउनलोड! यहां बना ये वर्ल्ड_रिकॉर्ड

सिर्फ 1 सेकेंड में 1000 से ज्यादा #HD फिल्में हुई डाउनलोड! यहां बना ये #वर्ल्ड_रिकॉर्ड

क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ एक सेकेंड में 1000 से ज्यादा एचडी मूवी डाउनलोड हो सकती है. लेकिन ये अब सच हो गया है. आइए जानें इसके बारे में...
जयपुर में खेल मंत्री अशोक चांदना ने उड़ाई टिड्डियां, कहा- कुदरत हमसे नाराज है

ER SURAJ MOTTAN
(A TEACHER, A MOTIVATOR, A SOCIAL ACTIVIST) 
 नई दिल्ली. दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कामय करते हुए ऑस्ट्रेलिया में रिसर्चर्स को जो इंटरनेट स्पीड (World Highest Internet Speed) मिली है, वह Tbps यानी कि टेराबाइट प्रति सेकेंड है. यह इंटरनेट स्पीड इतनी ज्यादा है कि सिर्फ 1 मिनट में 42 हजार जीबी से ज्यादा डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आसान शब्दों में कहें तो  1 मेगाबाइट में 10 लाख यूनिट्स डिजिटल इन्फॉर्मेशन होती है और अच्छे ब्रॉडबैंड कनेक्शन से 100Mbps की टॉप स्पीड मिलती है. एक सेकेंड में 100MB डेटा रिसीव होता है. मोबाइल डेटा या वायरलेस कनेक्शन में यह स्पीड 1Mbps से भी कम होती है. जो स्पीड रिसर्चर्स को Tbps में मिली है, उसके एक टेराबाइट में 1000 अरब यूनिट डिजिटल इन्फॉर्मेशन होती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 44.2 Tbps की स्पीड का बना है.

क्या है इतनी स्पीड का मतलब- टेराबाइट प्रति सेकेंड में इंटरनेट स्पीड मिल रही हो तो महज एक सेकेंड में 1000GB डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. इसका मतलब साफ है कि रिसर्चर्स ने एक सेकेंड में 44,200GB डेटा डाउनलोड किया.
आसानी से समझना हो तो इस स्पीड पर 512 जीबी स्टोरेज वाले 86 से ज्यादा और 256 जीबी स्टोरेज वाले 172 से ज्यादा स्मार्टफोन्स का स्टोरेज फुल किया जा सकता है. ऐसा करने में सिर्फ एक सेकेंड का वक्त लगेगा.
इससे क्या होगा- एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी मदद से होम-वर्किंग, स्ट्रीमिंग और सोशलाइजिंग की डिमांड को बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा नई टेक्नॉलजी सेल्फ-ड्राइविंग कारों, मेडिसिन और एजुकेशन के सेक्टर में भी मददगार साबित होगी.
बदल जाएगी दुनिया- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेलबर्न के यूनिवर्सिटी कैंपसेज को जोड़ने वाले नेटवर्क में माइक्रो-कॉम्ब प्लान्ट किया गया था. एक सिक्के से भी छोटा माइक्रो-कॉम्ब इन्वेंट करने वाले स्विनबर्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड मॉस ने कहा, 'इनकी मदद से बैंडविद की डिमांड को पूरा किया जा सकता है.
मोनाश यूनिवर्सिटी के डॉक्टर बिल कॉरकोरन ने कहा, 'यह हमारी एक छोटी सी झलक है, जो बताती है कि अगले दो से तीन साल में इंटरनेट के लिए बना ढांचा कैसे काम करेगा. इससे कई गुना तेज स्पीड मिलेगी और इंटरनेट से जुड़े काम पलक झपकते किए जा सकेंगे.
ऐसे चेक करें अपने इंटनेेट की स्पीड- आप अपने ब्रॉडबैंड की इंटरनेट स्पीड का स्टेटस पता करने के लिए आप अपने ऐंड्रॉयड फोन या आईफोन में SpeedTest ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने डेस्कटॉपर पर स्पीडटेस्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं. मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे खोलें और फोन स्क्रीन के बीच में दिख रहे 'Go' ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐप कुछ सेकंड्स में इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर आपके ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड बता देगा.
स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें- इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप अपने राउटर को रीबूट कर सकते है. ऐसा करने से अक्सर कनेक्शन से जुड़ी कईं समस्याएं हल हो जाती हैं. अगर इसके बाद भी स्पीड नहीं बढ़ी तो आपको मूवी, गेम खेलने और एंटरटेनमेंट की दूसरी चीजें देखनी कम करनी होंगी. जो काम जरूरी हो, पहले वो करें.

e-rupee launch in India

 e-rupee launch in India भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुद्रा ई - रूपी मंगलवार को लॉन्च कर दिया।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, बैं...