ये तरीके अपनाएं, periods से होने वाले pain में मिलेगी राहत
https://surajtalk.blogspot.com
| Updated: 28 May 2020 05:20:00 PM
how to stop periods pain:पीरियड्स के दर्द को खत्म नहीं किया सकता पर इसे कम किया जा सकता है। जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो यह दर्द कम कर सकते हैं।
उन दिनों पानी ज्यादा पिएं
पेट और पेट के निचले हिस्से में होने वाले मरोड़ों को कंट्रोल करने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं। निर्जलीकरण या डिहाइड्रेशन पेट की मांसपेशियों की ऐंठन को और बढ़ा देता है।
अदरक कर सकता है मदद
अदरक में प्राकृतिक तत्व होते हैं जो दर्द को कम करते हैं। इसलिए पीरियड्स के दिनों में पानी में अदरक को उबाल कर उसे पिएं। दर्द के समय एक टुकड़ा अदरक मुंह में डालकर चबाने से भी राहत मिल सकती है।
गरम पानी से सिंकाई
हॉट वॉटर बॉटल या गरम पानी की बोतल से पेट या पेडू की सिंकाई करने से दर्द में बहुत जल्द राहत मिलती है। यह बड़ा सरल सा दिखने वाला तरीका है लेकिन है बहुत असरदार।
भारी या ऐसा मसालेदार खाना न खाएं जिससे आपके पेट में गड़बड़ महसूस हो, क्योंकि ऐसा हुआ तो पहले से ही होने वाला दर्द और बढ़ जाएगा।
स्ट्रेचिंग करें
ऐसा देखा गया है कि हाथों और पैरों की स्ट्रेंचिंग करने से पीरियड्स या मासिक धर्म के दौरान होने वाले मरोड़ और ऐंठन में राहत मिलती है।
nyc
ReplyDelete